Uncategorized
महिला से सोने की चेन की उचक्कागिरी,खुद को पुलिस बताकर उच्चको ने घटना को दिया अंजाम
वाराणसी।।शिवपुर क्षेत्र के मेहता नगर की अल्पना सिंह से सोमवार को अलसुबह हौसला बुलंद लुटेरों ने चेन की उचक्कागिरी की।प्राप्त जानकारी अनुसार महिला अपने 10 वर्षीय नाती के जन्मोत्सव पर अपने अर्धनिर्मित मकान के पास ही शिव जी मंदिर पर दर्शन कराने के लिए जा रही थी।तभी अचानक पीछे से हेलमेट पहने हुए एक बाइक सवार आता है,और हेलमेट का शीशा ऊपर कर सुधा सिंह का हवाला देते हुए कहता है कि क्या आप सुधा सिंह को जानती हैं उससे हाल ही में चेन वगैरा छीन ले गई थी।आप भी अपने गहनों को उतार कर अपने बैग में रख लीजिए मैं पुलिस वाला हूं आपकी सुरक्षा मद्देनजर कह रहा हूं।तभी अचानक उसका साथी जाता है,और यह सब बातें सुनकर अपनी चेन,अंगूठी इत्यादि उतार कर महिला के सामने ही अपने बैग में रख लेता है।यह सब देख डरी सहमी महिला उसे पुलिस वाला समझ बैठती है और अपनी चेन को उतार लेती है।तभी उचक्का विश्वास में लेते हुए उनकी चेन अपने हाथों में ले लेता है।और एक कागज में लपेट कर उन्हें वापस देते हुए बैग में रखने के लिए कहता है।और फिर कंगन को भी उतारने के लिए कहता है,सोने के कंगन काफी पहले के पहने हुए थे इस इसलिए काफी प्रयास के बाद भी नहीं उतरे और बच गए।तत्पश्चात दोनों उचकको ने उन्हें सुरक्षा दृष्टिगत घर जाने को कहा। महिला बच्चे के साथ घर वापस चली आती है,आते ही जब कागज का पुड़िया खोलती है तो उसमें कुल्हण का टुकड़ा देख सन्न हो जाती है।जब तक वह कुछ समझ पाती वो दोनों आंखों से ओझल हो चुके थे। इस दरम्यान परिजनों ने बताया कि हाल ही में कुछ माह उपरांत दो से तीन बार ईस तरह की घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी है जिससे क्षेत्रीय जनता काफी भयभीत है,पुलिस को क्षेत्र में दो तीन बार गस्त करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे।भुक्तभोगी की तहरीर पर थाना शिवपुर पुलिस 420,379 का अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर सीसी टीवी के माध्यम से तलाश कर रही है ।इस बाबत शिवपुर थाना अध्यक्ष एस.आर.गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान कर ली गई है जल्द जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।