बलिया
चार नाबालिग गाजियाबाद से बरामद, उभांव केस में अपहरण या झांसा
बेल्थरा रोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र से लापता तीन नाबालिग लड़कियों और एक किशोर को पुलिस ने गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है, लेकिन इस मामले को लेकर अब भी कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।पीड़ित पिता का आरोप है कि उनकी बेटियों को नौकरी का लालच देकर बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया गया, जबकि आरोपी पक्ष इसे परिवार की सहमति से जाना बता रहा है।
दोनों पक्षों के दावों ने मामले को और उलझा दिया है। बरामद बच्चियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें बेहतर कमाई का सपना दिखाकर ले जाया गया था और रास्ते में उनका मोबाइल बंद कर दिया गया, जिससे वे घरवालों से संपर्क नहीं कर सकीं।पुलिस ने चारों बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए न्यायालय में बयान दर्ज करा लिया है। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि यह मामला सुनियोजित बहकावे का था या बच्चों की स्वेच्छा से उठाया गया कदम।
