बलिया
बेल्थरा रोड पर नाबालिग रेसरों पर पुलिस का शिकंजा, छात्र की मौत पर सख्त कार्रवाई
बेल्थरा रोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 14 वर्षीय छात्र करण यादव की मौत के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दुर्घटना में शामिल वैगनआर कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है।मृतक के पिता की तहरीर पर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार हादसा लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया। तेज रफ्तार और स्टंट कर रहे नाबालिगों पर कार्रवाई की गई, दो वाहन सीज किए गए और उनके अभिभावकों को थाने बुलाकर चेतावनी दी गई।पुलिस का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और सख्त की जाएगी।
Continue Reading
