Connect with us

वाराणसी

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अभिलेख प्रदर्शनी का हुआ समापन

Published

on

वाराणसी। राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश, जिला प्रशासन वाराणसी एवं इतिहास विभाग राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ” भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन: समाज संस्कृति और साहित्य के संदर्भ ” का समापन हुआ। इस समापन सत्र की मुख्य अतिथि प्रोफेसर बिन्दा परांजपे, काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा हुआ। साथ ही सारस्वत अतिथि के रूप में इतिहास विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर सीमा मिश्रा, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी आफ साउथ बिहार से पधारे डाॅ किंशुक पाठक, प्रयागराज से डाॅ नीरज सिंह, डीएवी वाराणसी से डाॅ शिव नारायण एवं डाॅ संजय कुमार सिंह ने संगोष्ठी की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी के प्रभारी डॉ सुभाष चंद्र यादव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राज किशोर जी ने किया। डॉ सुभाष चंद्र यादव ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अभिलेख प्रदर्शनी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत महाविद्यालयों एवं दूर के क्षेत्रों में इस प्रकार के संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी से छात्र-छात्राओं , शोध- छात्रों एवं प्राध्यापकों को नए विचार एवं शोध के नए आयाम सहज उपलब्ध हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार लोक कला व लोक गाथाओं से स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वस्व बलिदान का पता चलता है ।
मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता आंदोलन में आमजन विशेषकर महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया और बताया कि किस प्रकार से हर समाज के व्यक्ति ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी सहभागिता दी है एवं अपना सहयोग दिया है । स्वतंत्रता सेनानियों तथा आमजन के लंबे संघर्ष के पश्चात भारत एक स्वतंत्र देश घोषित हुआ जिसने लोकतांत्रिक मूल्यों को सहेज कर रखा ।जबकि दुनिया के अन्य देशों में इस प्रकार के मूल्य खतरे में पड़े हुए हैं।
विद्वानों ने संगोष्ठी में उपस्थित समस्त स्कॉलर एवं शोध छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि स्वतंत्रता के मूल्य प्राचीन समय से भारतीयों में रहे हैं और जब देश अंग्रेजों द्वारा पराधीन किया गया तब स्वतंत्रता के उन मूल्यों ने उस समय की पुस्तकों ने और उन विचारों ने वर्तमान समय के स्वतंत्रता आंदोलन को पुनः प्रज्वलित किया।
स्वतंत्रता के संघर्ष में देश और देश के बाहर जिन संस्थाओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान किया, उस विषय पर उन्होंने विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया। विभिन्न तकनीकी सत्रों में प्रदेश व देश के अनेक विश्वविद्यालयों से पधारे हुए इतिहासकारों, शोध छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिप्रेक्ष्य् में गंभीर एवं शोध परक शोध पत्रों का वाचन किया। साथ ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय एवं अन्य विश्वविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों ने अपना शोध पत्र अलग-अलग तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ कमलेश कुमार तिवारी ने उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ रचना शर्मा ने किया । महाविद्यालय में उपस्थित समस्त प्राध्यापक एवं अन्य महाविद्यालय से आए हुए छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों में प्रोफेसर राजकिशोर, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी, डाॅ उमा श्रीवास्तव ,डाॅ रजनीश त्रिपाठी, डाॅ साधना अग्रवाल, डाॅ. सुजीत चौबे ,सुरेश यादव, डाॅ. आनंद कुमार त्रिपाठी, प्रदीप ,पंच बहादुर, आनंद पाल, निरंजन पांडे, सरोज, अरविंद त्रिपाठी, प्रबोध दुर्गा ,शरद, सहित अनेक आगंतुक उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page