अपराध
चौबेपुर पुलिस ने नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में शनिवार को उ0नि0 अरूण कुमार सिंह उ0नि0 सर्वेश पाण्डेय व अमित सरोज के साथ संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर सूचना मिली की भगतुआ बाजार में भाँग की दुकान पर भाँग की आण में अवैध रूप से गाँजा बेचा जा रहा है।जिसके बाद पैदल भाँग की दुकान के पास पहुँचे। पुलिस वालो को देखर दुकान में बैठा व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति के पास नाजायज गाँजा बरामद किया गया। जिसकी जामा तलाशी मजिस्ट्रेट या राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार होगी ।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यहाँ गाँजा के बिक्री के पैस है भांग की आड़ में चोरी छुप गाँजा बेचकर उससे प्राप्त धन से अपनी परिवार का भरण पाषड़ करता हूँ
बरामद सुदा गाँजे को का० अमित सरोज से सरकारी जॉप में रखी विवेचना किट से तराजू मगंवा कर तौल कुल वजन 530 ग्रा0 होना पाया गया जिसमे से 25 ग्रा0 प्लास्टिक की पत्नी में रखी नाजायज गाँजा को बतौर नमूना निकालकर एक सफेद कपड़े में रखकर नमूना माल व बरामद शेष गाँजे को उसी झोले में सील/सर्व मोहर का नमूना मोहर तैयार किया गया तथा बरामद पैसे को एक 2900/- रूपया है पकड़े गये व्यक्ति का यह कृत्य धारा 8/20. N.D.P.S एक्ट का दण्डनीय अपराध है का बोध कराते हुए द समय 19.35 बजे पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार थाना हाजा लाकर हवालात मर्दाना में दाखिल किया गया व बाद आवश्यक कार्यवाही
पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम राज कुमार जायसवाल S/O स्व0 मेवा लाल निवासी अगरसन थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर बताते हुए स्वयं के पास गाँजा होने तथा पकड़े जाने के भय से भागना बताया उक्त राजकुमार जायसवाल से बताया उसने बताया की साहब जब मैं पकड़ा ही गया हूँ और मुझे कोई एतराज नहीं है तो आप लोग ही मेरी तलाशी ले लीजीए पकड़े गये व्यक्ति राजकुमार जायसवाल उपरोक्त जामा तलाशी ली गई तो उसके दाहिने हाथ में लिए प्लास्टिक के झोले में रखी कागज की 59 पुड़िया एव अखबारी कागज में लपेटकर रखा हुआ प्लास्टिक की छोटी पत्नी से 26 पुड़िया व प्लास्टिक की थोड़ी बड़ी पत्नी में 5 पुड़िया बरामद हुई जिसमे से एक पुड़िया खोलकर सुधा गया तो गाँजे की महक जैसी गंध आ रही है उक्त गाँजा रखने के सम्बन्ध में लाइसेंस मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा बार-बार अपनी गलती की माँफी माँग पकड़े गए व्यक्ति के पहने हुए पैंट के दाहिने जेब से 2900/- रूपया बरामद हुआ| कागज की पुड़िया 59 का वजन 230 ग्रा० तथा सास्टिक की पत्नी में रखा छोटा बड़ा पुड़िया का वजन 300 सफेद कागजमे रखकर चिट बन्दी की गई नोटों का विवरण 500 की दो नोटे, 200 की तीन नोटे, 100 की पाँच नोटे, 50 की सोलह नोटे बरामद हुए।
अभियुक्त का नाम राज कुमार जायसवाल S/O स्व) मेवा लाल निवासी अगरसन थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर उम्र करीब 54 वर्ष का है।
राजकुमार जावाल S/O स्व0 मेवा लाल निवासी अगरसन पाना अदलहाट जिला मिर्जापुर उम्र करीब 54 वर्ष में पूछने पर बताया साहब मे बहुत गरीब आदमी हूँ इसी तरह चोरी छिपके गाँजा बेचकर अपना खर्चा चलाता है तथा बारबार अपनी गलती की माँफी माँग रहा है तथा अपने जुर्म से इनकार करते हुये अपनी सफाई जरिए अधिवक्ता माननीय न्यायालय देना बता रहा है। यही मेरा बयान है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 अरूण कुमार सिंह, उ0नि0 सर्वेश पाण्डेय, का0 अमित सरोज थे।