वाराणसी
प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पलीता,स्वच्छता अभियान में लापरवाही से हो रही जगहंसाई
(विक्की मध्यानी)
सदर तहसील द्वार से सटे सार्वजनिक शौचालय में व्याप्त दुर्व्यवस्था से आम पब्लिक हलकान
वाराणसी। जिले के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता पर विशेष अभियान चलाते रहे हैं। वहीं उनके संसदीय इलाके के सदर तहसील स्थित सार्वजनिक शौचालय पर उनके स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ाया जा रहा है।यहां प्रतिदिन सैकडों लोगों वकील,मुवक्किल और प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना है।मगर यहां सार्वजनिक शौचालय स्वच्छता को मुहं चिढ़ाती दिख रही है। सदर तहसील परिसर में सार्वजनिक शौचालय द्वार पर गंदगी व नाले के पानी का अंबार लगा हुआ है।यहां आमजन को शौचालय जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
रास्ते में पानी भरे होने के कारण ईटों के सहारे जाने पर गंभीर चोटील होने की संभावना बनी हुई है।और तो और अंदर नल में पानी न आने के कारण लोग उस गंदे पानी के बीच से बाहर गिर रहे नल से शौच के लिये पानी एकत्रित करते हैं और उसी से शौच करने को लेकर जाते हैं।एक तरफ सरकार लोगों को सेव द वाटर का तर्ज देकर पानी बचाने को कह रही है,और वहीं दूसरी तरफ यहां बेवजह पानी रास्ते में बह रहा है।शौचालय के बाहर जिस नल में पानी आ रहा है वह पूर्ण रूप से ध्वस्त है जिससे पानी बहकर पूरे शौचालय को जलमग्न कर रही है। और साथ में शौचालय के रास्ते को भी बाधित कर रही है।