चन्दौली
जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, आरोपी फरार
चकिया (चंदौली)। जिले के इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव में जमीनी विवाद को लेकर साजिशन फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई है। जानकारी के अनुसार तेजबली चौहान (42) पुत्र नखड़ू चौहान साइकिल से डेहरी से सामान लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सावरसोत मोड़ पर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे आरोपी ने उन पर गोली चला दी और वारदात के बाद चार पहिया वाहन से फरार हो गया।
गोली तेजबली चौहान के पेट में लगी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें पहले जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर सीओ चकिया रघुराज सहित इलिया, चकिया और शाहाबगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पूर्व से चला आ रहा जमीनी विवाद ही इस हमले की वजह बताया जा रहा है।
