चन्दौली
बाइक की आमने सामने की टक्कर के साथ अन्य घटनाओं में तीन घायल
सकलडीहा (चंदौली)। कोतवाली क्षेत्र के खोर गांव निवासी रवि विश्वकर्मा 30 वर्ष डेढ़ावल के समीप मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने से रवि गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस की मदद से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। चिकित्सक के प्राथमिक इलाज के दौरान सर में गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इसी क्रम में दाउदपुर गांव निवासी गोविंद 29 वर्ष बड़ा भाई अरविंद 34 वर्ष पुत्र वासुदेव दोनों भाई अपनी मोटरसाइकिल से मुगलसराय जा रहे थे कि सकलडीहा बथावर मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने से दोनों भाई गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए वहीं ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के दौरान दोनों भाइयों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
