Connect with us

वाराणसी

वरुणापार में आतंक का पर्याय बने नमकीन गिरोह के शातिर सदस्य को साथी संग भेजा जेल

Published

on

पहड़िया में ईवीएम बदले जाने की अफवाह के बाद पुलिस कमिश्नर से बदमिजाजी करते हुए एडीजी की गाड़ी को किया था क्षतिग्रस्त, पथराव से पुलिसकर्मियों को घायल

सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित होने के बाद पुलिस ने की गिरफ्तारी

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी । जैसी करनी वैसा फल, आज नही तो निश्चय कल अर्थात अपनी करनी का फल मनुष्य को भोगना ही पड़ता है चाहे कुछ समय भले बीत जाए । वरुणापार में कुछ ऐसा ही हुआ वर्षों से आतंक का पर्याय बने नमकीन गिरोह के शातिर सरगना पुनीत यादव उर्फ भोलू तथा चंदन श्रीवास्तव को अंततः कमिश्नरेट पुलिस लालपुर थाने के जांबाज दरोगा प्रकाश सिंह चौहान ने ईवीएम अफवाह मामले में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद दर्जनों संगीन मामलों में अभियोग पंजीकृत करते न्यायालय चालान किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया । पुनीत यादव उर्फ भोलू पर पहले से सारनाथ, जैतपुरा, कैंट, चेतगंज, बड़ागांव तथा लालपुर थाना में मुक़दमा दर्ज है ।
पहड़िया मंडी में ईवीएम बदले जाने की अफवाह पर सैकड़ों सपा कार्यकर्ता सड़क पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर रहे थे । तभी एडीजी रामकुमार, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे । जहां पुलिस कमिश्नर के साथ नोक झोंक व गाली गलौज करने के साथ ही एडीजी की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करते हुए पुलिस कर्मियों को घायल किया गया था । इस मामले में सैकड़ों के विरुद्ध लालपुर थाना में संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है । इसी क्रम में विवेचक प्रकाश सिंह चौहान ने पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के साथ गाली गलौज और एडीजी की गाड़ी पर पथराव करने वाले को सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित कर उसकी पहचान सपा कार्यकर्ता पुनीत यादव उर्फ भोलू पुत्र पारसनाथ यादव तथा उसके साथी चंदन श्रीवास्तव पुत्र नीरज श्रीवास्तव निवासीगण सारंगतालाब थाना जैतपुरा के रूप में करते हुए बुधवार को गिरफ्तार कर लिया ।
बताते चले कि वरुणापार में जैतपुरा, कैंट, लालपुर थाना क्षेत्र के वरुणातट पर नमकीन व्यवसाय से जुड़े 18 से 25 वर्ष के युवकों का एक गैंग नमकीन गिरोह के नाम से जाना जाता है । जो पांडेयपुर नईबस्ती, बघवानाला, नक्खी घाट, पंचक्रोशी, पुरानापुल, प्रेमचंद नगर इत्यादि इलाकों में आपराधिक कृत्य कर आए दिन भय का माहौल बनाते रहते है । गिरोह के कई सदस्य जेल भी जा चुके है । जिसका सरगना पुनीत यादव उर्फ भोलू है । इसके गैंग को राजनैतिक, व्यापारिक संगठनों के साथ कुछ सपा मानसिकता के पुलिस कर्मियों का वरदहस्त भी है । इसके साथ ही कान्वेंट स्कूलों के बच्चों को भी यह गिरोह ट्रेनिग देने का काम करता है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page