गोरखपुर
चोरी के मामलों में लिप्त दो शातिर अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में थाना गीडा पुलिस ने चोरी के अपराधों में संलिप्त दो शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार, गैंग लीडर भानू प्रताप गिरी उर्फ भानू गिरी पुत्र जनार्दन गिरी, निवासी चिरैयाडाड़ थाना गीडा, जनपद गोरखपुर तथा गिरोह के एक अन्य सदस्य चन्दन साहनी उर्फ राकी साहनी पुत्र बाले साहनी, निवासी ग्राम मुसाबर थाना कैम्पियरगंज, जनपद गोरखपुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बताया गया कि उक्त गैंग लीडर अपने गिरोह के सदस्य के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से संगठित गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। गैंग के सरगना का क्षेत्र में भय एवं आतंक व्याप्त है। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण तथा अभियुक्तों के स्वतंत्र विचरण पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट, गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
