गोरखपुर
मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने पर पार्षद ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के माया बाजार स्थित हठ्ठी माता मंदिर में विगत दिनों हुई चोरी का खुलासा करने वाली टीम को माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान ने कोतवाली थाने पहुंचकर कोतवाल छत्रपाल सिंह, विवेचन उपनिरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी, नखास चौकी इंचार्ज दुर्गेश को शाल पहनाकर व माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
मीडिया से बात करते हुए पार्षद समद गुफरान ने कहा कि माया बाजार स्थित प्राचीन हठ्ठी माता मंदिर में 23 दिसंबर को मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर चोरों ने मुकुट और दान पेटिका से पैसे चोरी कर लिए थी घटना के बाद जिले की उच्च अधिकारियों से बातचीत की गई उन्होंने पूरी तरीके से अस्वस्थ किया की घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश होगा और जो भी इस घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और माल की बरामदगी भी होगी।
मुझे पूरा विश्वास था कि कोतवाली पुलिस उस चोर को जरूर पकड़ कर लेगी जिसने आस्था के साथ खिलवाड़ किया है ऐसे लोगों की जगह सिर्फ जेल ही है जो मंदिर ,मस्जिद को भी नहीं छोड़ते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए आज कोतवाल छत्रपाल सिंह, विवेचन उप निरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी, नखास चौकी इंचार्ज दुर्गेश को सम्मानित किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार में अपराधी चाहे पाताल में ही क्यों ना छुपे हो उसे पुलिस ढूंढ निकालेगा और पुलिस की सक्रियता का परिणाम रहा कि पुलिस ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और माल की भी शत प्रतिशत बरामदगी भी की। ऐसे पुलिस कर्मियों का हम तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि पुलिस आगे और बेहतर कार्य करेगी। इस मौके पर मंदिर की पुजारी समेत गण नागरिक भी मौजूद रहे।
