राज्य-राजधानी
सेमरियावा ब्लॉक में 19 करोड़ की कार्ययोजना को मिली मंजूरी
संतकबीरनगर। सेमरियावा ब्लॉक में काफी दिनों से चला आ रहा विकास कार्यों से जुड़ा विवाद आखिरकार समाप्त हो गया। सेमरियावा ब्लॉक में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख मजहरून निशा की अध्यक्षता में आयोजित कार्ययोजना बैठक में 19 करोड़ रुपये की विकास योजना पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। बैठक सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में 84 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 53 ग्राम प्रधान, 2 जिला पंचायत सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से गांवों में कराए जाने वाले आवश्यक विकास कार्यों की कार्ययोजना ली गई। सदस्यों की सहमति से पुरानी कार्ययोजना को निरस्त कर नई कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही मानव दिवस दर में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। करीब दो घंटे तक चली बैठक के दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए ब्लॉक परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जिले के नौ थानों की पुलिस, पीएसी के जवान तथा अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहे। पूरे परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी सदर एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी अमित कुमार द्वारा की गई।
बैठक में लिए गए फैसलों से क्षेत्र के विकास को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की अगुवाई में हुई इस बैठक को सेमरियावा ब्लॉक के विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
