वायरल
सिलेंडर पाइप में लगी आग, महिला झुलसी
संतकबीरनगर। जिले के महुली थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी महिला सुमन मंगलवार की सुबह सिलेंडर की पाइप में आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6 बजे सुमन परिवार के लिए नाश्ता बनाने उठी थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर की पाइप में अचानक आग लग गई, जिससे उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने पूरे शरीर को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर मौजूद परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और घायल महिला को तत्काल खलीलाबाद जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में महिला का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार महिला बुरी तरह झुलस गई है और उसका उपचार किया जा रहा है।
Continue Reading
