वाराणसी
सीपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को रिज़र्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और तीन दिनों के भीतर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और अनुशासन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन की समग्र साफ-सफाई व्यवस्था, आवासीय परिसर, कार्यालय भवनों तथा सभी ब्लॉकों का गहन अवलोकन किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर गंदगी, अव्यवस्थित रख-रखाव और स्वच्छता मानकों की अनदेखी सामने आई, जिस पर पुलिस आयुक्त ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। साफ-सफाई में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भविष्य में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़ी चेतावनी दी गई।

पुलिस आयुक्त ने आवासीय परिसरों में रहने वाले पुलिसकर्मियों को भी स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बताते हुए निर्देश दिया कि वे व्यक्तिगत स्तर पर अपने आवास एवं आसपास की सफाई सुनिश्चित करें। स्वच्छता मानकों का पालन न करने वाले कर्मियों को नोटिस जारी करने तथा लगातार लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार सरकारी आवास निरस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिनों के भीतर पुलिस लाइन परिसर में पूर्ण सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए श्रमदान का आयोजन करने, आवश्यकता अनुसार मजदूरों की व्यवस्था करने तथा जेसीबी मशीन लगाकर व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किए गए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस लाइन केवल कार्यस्थल ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मियों का आवासीय परिसर भी है, इसलिए यहां स्वच्छता, अनुशासन और सुव्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन) प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
