गोरखपुर
नए साल में गोरखपुर चिड़ियाघर के खाली बाड़े भरेंगे, बब्बर शेर व भेड़िया लाने की तैयारी
गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में नए वर्ष के आगमन के साथ खाली पड़े बाड़ों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। पर्यटकों की लगातार शिकायतों को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन ने बब्बर शेर और भेड़िया लाने की योजना बनाई है। इसके लिए कानपुर, पटना, लखनऊ और दिल्ली के चिड़ियाघरों से पत्राचार किया गया है। प्रबंधन को उम्मीद है कि नए साल में पर्यटकों को नए वन्यजीव देखने को मिलेंगे।

वर्ष 2025 प्राणी उद्यान के लिए अनुकूल नहीं रहा। इस दौरान शेर, बाघ और तेंदुआ सहित कुल सात वन्यजीवों की मौत हो गई। वर्तमान स्थिति यह है कि बब्बर शेर के बाड़े में कोई नर शेर मौजूद नहीं है और केवल शेरनी गौरी है। वहीं बाघ के बाड़े में भी सिर्फ अमर और गीता ही बचे हैं।

कई बाड़ों के खाली हो जाने से चिड़ियाघर आने वाले पर्यटकों का उत्साह कम हो रहा था। इसे देखते हुए प्राणी उद्यान प्रबंधन ने नए वन्यजीव लाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। पहले चरण में बब्बर शेर और भेड़िया लाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए संबंधित चिड़ियाघरों से सकारात्मक संकेत भी मिले हैं।

चिड़ियाघर के उप निदेशक एवं मुख्य वन्यजीव चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि कई चिड़ियाघरों से बातचीत चल रही है। सहमति बनते ही आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर वन्यजीवों को गोरखपुर लाया जाएगा।
