Connect with us

वाराणसी

अटल जन्म शताब्दी समारोह: उत्तरी व दक्षिणी विधानसभा में आयोजन

Published

on

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय अटल जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत 30 दिसंबर को महानगर की उत्तरी एवं दक्षिणी विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तरी विधानसभा में मुख्य अतिथि गाजीपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह रहे, जबकि दक्षिणी विधानसभा में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व किसी एक दायरे में सीमित नहीं किया जा सकता।

वे आत्मनिर्भर भारत के स्वप्नदृष्टा थे। जनसंघ के चुनाव चिन्ह पर सांसद बनने से लेकर राज्यसभा सदस्य, कवि, संपादक और लेखक के रूप में उन्होंने बहुआयामी योगदान दिया। उन्होंने कहा कि अटल जी का हृदय कवि जैसा कोमल था, लेकिन देश की एकता और अखंडता के प्रश्न पर वे चट्टान की तरह अडिग रहते थे। परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध जैसे निर्णयों ने उनकी दृढ़ नेतृत्व क्षमता को दुनिया के सामने रखा। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने शहीद सैनिकों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल जी की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए उनके सपनों को साकार कर रहे हैं, जिसमें कश्मीर से धारा 370 हटाना प्रमुख है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं शहर उत्तरी के विधायक रविंद्र जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र निर्माण का कार्य करता है और इसके स्वयंसेवक जीवन भर देश के लिए समर्पित रहते हैं। अटल जी ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपना जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित किया। संघ पर प्रतिबंध के समय उन्होंने जेल यातनाएं सहीं, लेकिन विचारों से समझौता नहीं किया।

उनका व्यवहार सरल, सहज और सभी के प्रति समान था, जो उनकी हाजिरजवाबी और मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि अटल जी अजातशत्रु, सशक्त भारत के निर्माता और सुशासन के प्रतीक थे। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी योजनाओं से उन्होंने विकास की मजबूत नींव रखी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए भारत को विश्व पटल पर सशक्त बना रहे हैं।

कार्यक्रम में दक्षिणी विधानसभा से विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, नरसिंह दास सहित अन्य नेताओं ने भी विचार रखे। संचालन रचना अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश राहुल सिंह एवं जेपी सिंह एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में उत्तरी व दक्षिणी विधानसभा से बड़ी संख्या में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page