गोरखपुर
विधायक ने कराया सरैया–बांस स्थान मार्ग चौड़ीकरण का रास्ता साफ
गोरखपुर। पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरैया से बांस स्थान तक जाने वाले प्रमुख मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से जर्जर और संकरा चला आ रहा यह मार्ग अब चौड़ा किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सरैया से बांस स्थान मार्ग क्षेत्र की महत्वपूर्ण संपर्क सड़कों में शामिल है। इस सड़क से रोजाना हजारों ग्रामीण, छात्र, किसान और व्यापारी आवागमन करते हैं, लेकिन मार्ग संकरा होने के कारण अक्सर जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती थी। जनसमस्याओं को देखते हुए सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कराया गया, जिसे स्वीकृति की प्रक्रिया में आगे बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि चौड़ीकरण के बाद सड़क की स्थिति पहले से बेहतर होगी, जिससे वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से हो सकेगी। इसके साथ ही सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि आने वाले वर्षों तक लोगों को परेशानी न हो। सड़क के चौड़े होने से आसपास के गांवों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरैया से बांस स्थान मार्ग का चौड़ीकरण लंबे समय से क्षेत्र की प्रमुख मांग रही है। सड़क की खराब हालत के कारण मरीजों, स्कूली बच्चों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। चौड़ीकरण की घोषणा के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
विधायक ने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा और तय समयसीमा में पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और आगे भी जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
