गोरखपुर
प्रेस और मीडिया प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान, स्मृति-चिह्न किए गए वितरित
चौरीचौरा (गोरखपुर)। नगर क्षेत्र में नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का उद्देश्य नववर्ष का स्वागत करने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक संवाद और पत्रकारिता की भूमिका को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात वक्ताओं ने प्रेस और मीडिया की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, जो जनसमस्याओं को उजागर कर प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं। निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता से ही लोकतंत्र मजबूत होता है।
समारोह के दौरान चौरीचौरा क्षेत्र में सक्रिय पत्रकारों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी मीडिया कर्मी सच्चाई को सामने लाने का कार्य करते हैं, जो समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र के विकास, सामाजिक समरसता तथा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
समारोह के अंत में आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन कर पत्रकारों और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संवाद को और मजबूत किया जाएगा। नववर्ष के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम सौहार्द और सम्मान की भावना के साथ संपन्न हुआ।
