गोरखपुर
गगहा फीडर खराब, कई गांवों की बिजली गुल
गोरखपुर। गगहा क्षेत्र में गगहा फीडर खराब हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। फीडर में आई तकनीकी खराबी से गगहा कस्बा सहित आसपास के दर्जनों गांवों में घंटों अंधेरा छाया रहा। अचानक बिजली कटने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलते ही मझगांवा विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। विभागीय कर्मचारियों ने फीडर की जांच शुरू की और खराबी दूर करने के लिए मरम्मत कार्य में जुट गए। बताया जा रहा है कि लाइन में तकनीकी फॉल्ट आने के चलते गगहा फीडर से जुड़ा पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली कटौती के चलते पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया, क्योंकि अधिकांश घरों में मोटर से पानी की आपूर्ति होती है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि बिजली न होने से कामकाज ठप हो गया और ग्राहकों को भी परेशानी हुई।
इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गगहा फीडर में आई खराबी को जल्द दूर कर लिया जाएगा। मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है और स्थिति सामान्य होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
बिजली विभाग के आश्वासन के बाद क्षेत्र के लोगों को राहत की उम्मीद है कि जल्द ही गगहा और आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
