गोरखपुर
पीपीगंज में हिन्दू सम्मेलन की तैयारी तेज, भूमि पूजन के बाद निकली बाइक रैली
गोरखपुर। पीपीगंज क्षेत्र में आगामी 4 जनवरी को आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर विधिवत भूमि पूजन किया गया। इसके बाद आयोजन की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने और लोगों को सम्मेलन से जोड़ने के उद्देश्य से भव्य बाइक रैली निकाली गई।
बाइक रैली पीपीगंज नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान जयघोष और धार्मिक नारों के साथ लोगों से 4 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की गई।
आयोजकों ने बताया कि हिन्दू सम्मेलन का उद्देश्य समाज में एकता, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता को मजबूत करना है। सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे और सामाजिक, सांस्कृतिक व राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में स्थानीय संत, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम की सफलता के लिए संकल्प लिया। आयोजकों का कहना है कि सम्मेलन को लेकर पीपीगंज क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे 4 जनवरी को आयोजित हिन्दू सम्मेलन में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाये।
