Connect with us

गोरखपुर

महिला को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Published

on

गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात में एक महिला पर जानलेवा हमला किया गया। सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे गाँव निवासी एक महिला सहज जनसेवा केंद्र से रुपये निकालने के लिए जा रही थी, तभी हतवा तिराहा के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया।

आरोप है कि दोनों आरोपियों ने महिला के ऊपर पेट्रोल डाल दिया और माचिस से आग लगाने की कोशिश की। महिला ने तुरंत चीख-पुकार शुरू कर दी और भागते हुए घर की ओर दौड़ी, जिससे आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ भागे और आरोपियों को देखकर भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही गुलरिहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली है और बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।

घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित स्थान पर भेजा गया और 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर छानबीन तेज कर दी है।

इस वारदात ने स्थानीय लोगों में रोष और चिंता दोनों उत्पन्न कर दी है, तथा महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जैसे ही आरोपी की पहचान होगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page