Connect with us

सियासत

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन

Published

on

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं Bangladesh Nationalist Party (बीएनपी) की चेयरपर्सन Begum Khaleda Zia का मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बीएनपी की ओर से जारी बयान के अनुसार, उन्होंने सुबह करीब छह बजे ढाका स्थित Evercare Hospital में अंतिम सांस ली। पार्टी ने बताया कि उनका निधन सुबह की नमाज़ के ठीक बाद हुआ।

बीएनपी के अनुसार, खालिदा जिया पिछले एक माह से अधिक समय से इसी अस्पताल में भर्ती थीं। 23 नवंबर को उन्हें दिल और फेफड़ों से जुड़ी गंभीर समस्याओं के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम हफ्तों में वह निमोनिया से भी पीड़ित रहीं। कुल 36 दिनों तक वह मेडिकल निगरानी में रहीं और उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही थी।

पिछले कुछ वर्षों से पूर्व प्रधानमंत्री कई पुरानी बीमारियों से जूझ रही थीं। इनमें लिवर सिरोसिस, डायबिटीज, गठिया तथा किडनी, फेफड़े, दिल और आंखों से जुड़ी दीर्घकालिक समस्याएं शामिल थीं। उनके उपचार की देखरेख एक मल्टीडिसिप्लिनरी मेडिकल टीम कर रही थी, जिसमें बांग्लादेश के विशेषज्ञों के साथ यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर भी शामिल थे।

इसी महीने बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उन्हें विदेश भेजने पर चर्चा हुई थी, लेकिन चिकित्सकों की सलाह पर यह योजना टाल दी गई। डॉक्टरों का कहना था कि उनकी शारीरिक स्थिति अंतरराष्ट्रीय यात्रा के अनुकूल नहीं थी।

Advertisement

खालिदा जिया, पूर्व राष्ट्रपति Ziaur Rahman की विधवा थीं। उन्होंने बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचा और दो बार इस पद पर रहीं। राष्ट्रीय राजनीति में वह लंबे समय तक एक प्रभावशाली हस्ती रहीं। पार्टी नेताओं और समर्थकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें बांग्लादेश के आधुनिक राजनीतिक इतिहास की प्रमुख शख्सियत के रूप में याद किया। बीएनपी ने बयान में कहा, “हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और सभी से यही अनुरोध करते हैं।”

परिवार में उनके बड़े बेटे, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष Tarique Rahman, उनकी पत्नी Zubaida Rahman और बेटी Zaima Rahman हैं। तारिक रहमान 17 वर्षों के निर्वासन के बाद 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौटे थे। उनके छोटे बेटे Arafat Rahman Koko का कई वर्ष पहले मलेशिया में निधन हो चुका है।

खालिदा जिया के निधन पर पार्टी नेताओं, राजनीतिक सहयोगियों और समर्थकों की ओर से श्रद्धांजलि का सिलसिला जारी है। इसे बांग्लादेश के उथल-पुथल भरे राजनीतिक परिदृश्य में एक युग के अंत के रूप में देखा जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page