राष्ट्रीय
एक जनवरी 2026 से बदलेंगे कई नियम, आधार–पैन से लेकर LPG और UPI तक पड़ेगा असर
नई दिल्ली। नया साल 2026 आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई अहम बदलाव लेकर आ रहा है। 1 जनवरी 2026 से आधार–पैन लिंकिंग, UPI और डिजिटल भुगतान, LPG–CNG–PNG की कीमतों, इनकम टैक्स फॉर्म, किसानों और मजदूरों से जुड़े नियमों में बदलाव लागू होंगे, जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।
सबसे बड़ा बदलाव आधार–पैन लिंक को लेकर है। सरकार ने आधार–पैन लिंक करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2026 तय की है। तय समय तक लिंक न होने की स्थिति में पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इसका असर आयकर रिटर्न दाखिल करने, बैंकिंग सेवाओं और सरकारी योजनाओं के लाभ पर पड़ेगा।
UPI पेमेंट, सिम और मैसेजिंग नियम
नए साल से UPI और डिजिटल भुगतान से जुड़े नियम और सख्त होंगे। इसके साथ ही सिम कार्ड खरीदने के समय वेरिफिकेशन प्रक्रिया को और कड़ा किया जाएगा। सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर जालसाजी रोकने के लिए रिकॉर्ड की सफाई और गलत इस्तेमाल पर नियंत्रण के प्रयास किए जाएंगे।
LPG, कमर्शियल गैस और एविएशन फ्यूल
1 जनवरी को LPG और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। CNG और PNG के दामों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसी दिन एविएशन फ्यूल के दाम भी अपडेट होंगे। इन बदलावों का असर घरेलू बजट और आने वाले दिनों में हवाई टिकट की कीमतों पर पड़ सकता है।

नया इनकम टैक्स फॉर्म
जनवरी में नया इनकम टैक्स फॉर्म आने की संभावना है। इसमें बैंक ट्रांजैक्शन और खर्च का विस्तृत ब्योरा शामिल होगा, जिससे रिटर्न फाइल करना आसान होगा, लेकिन गलतियों और चूक की गुंजाइश कम रहेगी।
कर्मचारियों और मजदूरों से जुड़े बदलाव
सरकारी कर्मचारियों के लिए नया साल बेहतर वेतन की उम्मीद लेकर आ सकता है। 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर को समाप्त होने के बाद 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी से लागू होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही महंगाई भत्ता बढ़ने की भी उम्मीद है। कुछ राज्य रोजाना और पार्ट-टाइम काम करने वालों के लिए न्यूनतम मजदूरी की समीक्षा कर रहे हैं।
किसानों के लिए नए नियम
नए साल में किसानों के लिए भी अहम बदलाव होंगे। उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में PM-किसान योजना की किस्त पाने के लिए यूनिक किसान ID अनिवार्य होगी। ID के बिना लाभार्थियों तक किस्त नहीं पहुंचेगी। इसके अलावा फसल बीमा नियमों में विस्तार किया गया है। अब जंगली जानवरों से फसल को हुए नुकसान पर भी मुआवजा मिलेगा, बशर्ते नुकसान की 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट की जाए।
सोशल मीडिया के नियम
1 जनवरी से सोशल मीडिया से जुड़े नियम भी और सख्त हो सकते हैं। केंद्र सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए लिमिट तय करने पर चर्चा कर रही है।
महंगी होंगी कारें
नए साल से वाहन खरीदना महंगा हो सकता है। Nissan, MG और Renault जैसी कंपनियों की कारों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।
कुल मिलाकर, 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले ये बदलाव आम लोगों की जेब, डिजिटल लेन-देन, टैक्स व्यवस्था और किसानों–मजदूरों के हितों से सीधे तौर पर जुड़े हैं, जिनका असर नए साल की शुरुआत से ही दिखने लगेगा।
