गाजीपुर
कड़ाके की ठंड से बिगड़ी सेहत, स्वास्थ्य केंद्रों पर उमड़ी मरीजों की भीड़
गाजीपुर। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड का सीधा असर लोगों की सेहत पर दिखाई दे रहा है। सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले के कुल 62 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचे। इस दौरान कुल 2389 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।
मरदह विकासखंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 107 मरीजों ने जांच कराई और निःशुल्क दवाएं प्राप्त कीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के चिकित्सक डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि जन आरोग्य मेले में 34 मरीज पहुंचे, जिनमें अधिकांश बुखार, खांसी, जुकाम, पेट दर्द और दाद-खुजली से पीड़ित थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेहूं के चिकित्सक डॉ. राजीव गोड़ के अनुसार यहां 26 मरीजों का इलाज किया गया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाडेयपुर राधे में डॉ. आसिफ लारी ने 22 मरीजों की जांच की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अविसहन में डॉ. इमरान उस्मानी ने 25 मरीजों का उपचार कर दवाएं वितरित कीं।
नंदगंज क्षेत्र के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर डॉ. शालिनी भास्कर ने बताया कि यहां 57 मरीज पहुंचे, जिनमें अधिकतर सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित थे। इसी तरह नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहेड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्य नागवंशी ने बताया कि जन आरोग्य मेले में 57 मरीजों का इलाज किया गया। इस अवसर पर केंद्र का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
भांवरकोल विकासखंड क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा पर 13 और स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर में 39 मरीज पहुंचे। इन केंद्रों पर भी सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और पेट दर्द से संबंधित शिकायतें अधिक रहीं।
