गाजीपुर
बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से छह झोपड़ियां जलकर राख
नंदगंज (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बयेपुर मठिया गांव में बीती शाम शॉर्ट सर्किट से आग लगने से छह झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन उसमें रखा सारा सामान व खाद्यान्न नष्ट हो गया।
जानकारी के अनुसार बयेपुर मठिया गांव में झोपड़ियों के ऊपर से बिजली का तार गया है। रविवार की शाम उसी तार में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से छह झोपड़ियों में आग लग गई, जिसमें कमली देवी, गिरजा देवी, कुमार बिंद, सुमन देवी, लालता और रामसवाली की झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

आग लगने का शोर होते ही आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीणों ने समरसेबल पंप चलाकर किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक हजारों रुपये की नकदी सहित खाद्यान्न तथा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
सूचना पाकर पहुंचे समाजसेवी श्यामलाल बिंद ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद तथा कंबल, कपड़े आदि प्रदान किए, जिसकी सराहना की जा रही है।
