Connect with us

गोरखपुर

मझौआ–भेलाभार माइनर ओवरफ्लो, आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन

Published

on

तीन एकड़ से अधिक फसल डूबी

हरपुर-बुदहट (गोरखपुर)। सहजनवां ब्लॉक के दक्षिणांचल में कटसहरा–सिसवा सोनबरसा माइनर की शाखा मझौआ–भेलाभार माइनर में नहर का पानी ओवरफ्लो होकर किसानों की रबी फसल में गिर रहा है, जिसके कारण करीब तीन एकड़ से अधिक फसल डूब गई है। इससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा है। सोमवार को ग्राम भेलाभार के दर्जनों आक्रोशित किसान माइनर के साइफन के पास खड़े होकर सिंचाई विभाग से माइनर में पानी कम करने की मांग की, जिससे फसल को डूबने से बचाया जा सके।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से संजय मिश्रा (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य), गौतम चतुर्वेदी, नरेन्द्र चतुर्वेदी, गुड्डू पांडेय, दुर्गेश चतुर्वेदी, दयाशंकर चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी, भरत प्रजापति, शिव मूरत यादव, मगन प्रजापति, काशी नाथ पांडेय, राजेन्द्र यादव सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Advertisement

इस संदर्भ में अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार चौहान ने बताया कि बांसगांव माइनर कट जाने से पानी को डायवर्ट किया गया है। फिर भी माइनर अभी कहीं कटी नहीं है। कुछ पानी ओवरफ्लो हुआ है, लेकिन पानी नियंत्रण में है। इस पर हम लोग पैनी नजर रखे हुए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page