गोरखपुर
गोरखपुर के छात्र का नोएडा में मोबाइल गुम, शिकायत दर्ज
गोरखपुर के छात्र का नोएडा के सेक्टर-1 क्षेत्र में मोबाइल फोन गुम होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर निवासी अभिषेक दुबे, जो नोएडा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है, उसने सेक्टर-1 थाना पुलिस में मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित छात्र के मुताबिक 28 नवंबर 2025 को किसी कार्य से बाहर निकलते समय उसका मोबाइल फोन कहीं गिर गया या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठा लिया गया। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल का पता नहीं चल सका, जिसके बाद उसने पुलिस की शरण ली। गुम हुआ मोबाइल रियलमी 11 प्रो (सनराइज बेज कलर) बताया जा रहा है, जिसकी पहचान के लिए पुलिस को दोनों आईएमईआई नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
सेक्टर-1 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है। जैसे ही फोन किसी नेटवर्क पर सक्रिय होगा, उसकी लोकेशन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को इस मोबाइल के संबंध में कोई जानकारी मिलती है, तो वह तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या सेक्टर-1 थाना को सूचित करे। पुलिस का दावा है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही मोबाइल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और छात्र को जल्द राहत दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
