अपराध
आईजी जोन सत्यनारायण के नेतृत्व में 14 घंटे के अंदर लांन संचालक हत्याकांड का पर्दाफाश
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। व्यापारी की जौनपुर जिले के थाना केराकत में दर्ज हत्या के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आईजी रेंज,एसपी वाराणसी देहात एवं एसपी जौनपुर से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त टीम बनाकर कार्य किया गया है ।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए आईजी जोन सत्यनारायण ने जयदेश को बताया कि केस का शीघ्र अनावरण करने हेतु कई टीम बनाई गई थी। जिसके फलस्वरूप सफलता प्राप्त हुई ।
चार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी केराकत थाना पुलिस द्वारा कर ली गई है ।
अवैध संबंध बनी हत्या की वजह।
मैरिज लॉन प्रबंधक बृजेश (मृतक) का कर्मचारी मनीष, उसका मित्र दीपू एवं जीजा नितिन सहित मनीष की बहन गिरफ्तार ।
जौनपुर पुलिस टीम तथा स्क्वायड टीम को 20 हजार नगद तथा प्रस्सति पत्र भी दिया गया। केराकत थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत एवं उनके सहयोगियों वह सर्विलांस टीम के कांस्टेबल की भूमिका अहम बताई गई।