गोरखपुर
भीषण शीतलहर में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि, स्कूल-कॉलेज बंद करने की उठी मांग
गोरखपुर। जिले में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और जानलेवा शीतलहर को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को अस्थायी रूप से बंद करने की मांग तेज हो गई है। राष्ट्रीय सेवा परिषद एवं डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन के संयोजक मंजीत कुमार श्रीवास्तव बाबू ने बयान जारी कर कहा कि मौजूदा मौसम हालात बेहद चिंताजनक हैं। तेज ठंडी हवाएं, घना कोहरा और ओस जैसी बारिश से बच्चों, किशोरों और बुजुर्गों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सुबह के समय स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों में सर्दी, खांसी, बुखार, निमोनिया और सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों को खुला रखना जोखिम भरा साबित हो सकता है। मंजीत श्रीवास्तव ने प्रशासन से अपील की कि एहतियातन कुछ दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद किए जाएं।
साथ ही उन्होंने अलाव, रैन बसेरा और कंबल वितरण की व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग करते हुए कहा कि जनस्वास्थ्य और बच्चों की सुरक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
