गोरखपुर
बिजली विभाग के वरिष्ठ लिपिक को धमकी देने का वीडियो वायरल, जांच की मांग
गोरखपुर। जनपद के खजनी क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां बिजली विभाग के वरिष्ठ लिपिक (बड़े बाबू) को खुलेआम धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति विभागीय कार्यालय के भीतर अधिकारी से अभद्र भाषा में बात करते हुए दबाव बनाता और खुद को प्रभावशाली बताकर कार्रवाई की धमकी देता नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति अपने बिजली बिल से जुड़ी समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचा था। बातचीत के दौरान उसने वरिष्ठ लिपिक सूरज सिंह पर दबाव बनाते हुए कथित तौर पर खुद को “गवर्नर का भाई” बताया और कहा कि यदि उसका काम तत्काल नहीं हुआ तो वह उनका तबादला करवा देगा। वीडियो में धमकी देने वाले व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी तक का नाम लेते हुए आपत्तिजनक और दबंग भाषा का प्रयोग किया गया है।
यह पूरा घटनाक्रम किसी कर्मचारी द्वारा मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है। वीडियो वायरल होने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ-साथ कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती हैं।
स्थानीय लोगों और विभागीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी व्यक्ति का प्रभावशाली होने का दावा संदेहास्पद प्रतीत होता है। अब यह जांच का विषय है कि वह व्यक्ति वास्तव में किसी पदाधिकारी से जुड़ा है या केवल रौब जमाने के लिए इस तरह के बयान दे रहा था।
मामले को लेकर कर्मचारी संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि दोषी के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो यह गलत परंपरा को बढ़ावा देगा। वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग तेज हो गई है।
फिलहाल, इस प्रकरण में आधिकारिक स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है और उसके दावों में कितनी सच्चाई है।
