राज्य-राजधानी
डिजिटल सुरक्षा को लेकर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया जागरूक
संतकबीरनगर। साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस विभाग ने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक किया। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित गोष्ठी में खलीलाबाद व बघौली ब्लॉक की कार्यकत्रियों को साइबर ठगों के नए तरीकों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि साइबर अपराधी अक्सर विभागीय अधिकारी बनकर फोन करते हैं और सरकारी लाभ दिलाने के नाम पर निजी जानकारी हासिल करते हैं। ऐसे मामलों से बचने के लिए अज्ञात कॉल, संदिग्ध लिंक, क्यूआर कोड, फर्जी लॉटरी ऑफर और फर्जी ई-मेल से दूर रहने की सलाह दी गई।
पुलिस ने बताया कि किसी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही ओटीपी, पासवर्ड और बैंक विवरण किसी के साथ साझा न करने की अपील की गई है। गोष्ठी का उद्देश्य डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
