गोरखपुर
विकास योजनाओं में बाधा से नाराज़ ग्रामीण सड़क पर उतरे, शिकायतकर्ताओं पर उठे सवाल
हरपुर-बुदहट (गोरखपुर)। विकास खंड सहजनवां के ग्राम पंचायत भेऊसा में कुछ ग्रामीणों द्वारा विकास कार्यों में लगातार अड़चनें पैदा करने और उच्च अधिकारियों के पास निराधार शिकायतें करने के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ये शिकायतें विकास योजनाओं को पटरी से उतार रही हैं, जिससे गांव का समग्र विकास रुक गया है।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सड़क निर्माण, नाली निर्माण, भूमिगत नाली बनवाने और अन्य योजनाओं में ये लोग बार-बार हस्तक्षेप करते हैं। उच्च अधिकारियों ने मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से हकीकत जानने के बाद जांच की, जिसमें सामने आया कि शिकायतकर्ता जब भी जांच टीम गांव में जांच करने आती है, तो वे मौके पर अनुपस्थित रहते हैं। मौके पर कार्य सही पाया जाता है और उनकी शिकायतें निराधार साबित हो जाती हैं।
एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “ये लोग सिर्फ निराधार विरोध कर रहे हैं। विकास कार्य रुकने से पूरे गांव का नुकसान हो रहा है। हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो।”
ग्राम प्रधान ने भी पुष्टि की कि शिकायतें झूठी हैं और विकास कार्य निर्धारित समय पर पूरे किए जा रहे हैं। उच्च अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से कोमल, ज्ञान चंद, बरखा देवी, सतीराम, निर्मला देवी, इन्द्रावती देवी, टांसर, हेमवन्ती देवी, पूनम, ममता देवी, गुलाबी देवी, गौकरन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। एडियो पंचायत रामधारी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
