अपराध
बीते दिनों शराब के नशे में हुए हत्या का चौबेपुर पुलिस ने किया खुलासा
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 23 मार्च को SO राजेश त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ देखभाल क्षेत्र शान्ती व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वॉछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर खास सूचना मिली की ग्राम राजवारी में रवि शंकर सिंह को ईंट द्वारा मार कर हत्या करने वाले 02 व्यक्ति इस समय धंदहा नहर पुलिया के पास मौजूद है जो कही बाहर जाने के फिराक में है मुखबीर द्वारा दो खड़े व्यक्ति कि ओर इशारा करके हट बढ़ गया हम पुलिस वाले अपने आप को छुपते छुपाते उस व्यक्ति को बिना भागने का मौका दिये ही मौके पर ही आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम 1. विजय सिंह उर्फ डेंगर सिंह पुत्र स्व0 हरिहर सिंह 2. ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू सिंह पुत्र रवि शंकर सिंह निवासीगण ग्राम राजवाड़ी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी बताया जिन्हें मुकदमा उपरोक्त में वॉक्षित अभियुक्त होने का कारण बताकर बुधवार को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तगण का नाम विजय सिंह उर्फ डेंगर सिंह पुत्र स्था) हरिहर सिंह निवासी ग्राम राजवाड़ी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 53 वर्ष और ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ नीकू सिंह पुत्र रवि शंकर सिंह निवासी ग्राम राजवाड़ी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष का रहने वाला है।
पूछताछ में पता चला कि विजय सिंह उर्फ डंगर सिंह पुत्र स्व0 हरिहर सिंह निवासी ग्राम राजवाड़ी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष बदरियाफ्त पूछताछ पर जुर्म से इन्कार करते हुए अपनी सफाई जरिये अधिवक्ता मा० न्यायालय में देना बता रहे हैं।और ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ निकू सिंह पुत्र स्व0 रवि शंकर सिंह निवासी ग्राम राजवाड़ी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष बदरियाफ्त पूछताछ पर जुर्म से इन्कार करते हुए अपनी सफाई जरिये अधिवक्ता मा० न्यायालय में देना बता रहे हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 संतोष तिवारी,का0 पियूष कुमार,का0 संजीत कुमार गौतम,का0 जुगनू पासवान थे।