गोरखपुर
हत्या के प्रयास के केस में पकड़ा गया वांछित बाल अपचारी
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गगहा के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना गगहा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 701/2025 धारा 191(1), 191(2), 191(3), 109, 190, 126(2), 352, 115(2) बीएनएस एवं 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित वांछित एक नफर बाल अपचारी को पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा बाल अपचारी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संक्षिप्त विवरण के अनुसार, दिनांक 22.12.2025 को अभियुक्तों द्वारा एक राय होकर वादी के भतीजे के ऊपर चाकू से हमला किया गया, जिससे वादी का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गगहा पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अभिलेखों के अनुसार, हिरासत में लिए गए बाल अपचारी के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक इतिहास दर्ज है। उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 274/2025 धारा 110, 115(2), 126(2), 351(3) बीएनएस थाना बांसगांव, जनपद गोरखपुर तथा वर्तमान मुकदमा अपराध संख्या 701/2025 धारा 191(1), 191(2), 191(3), 109, 190, 126(2), 352, 115(2) बीएनएस एवं 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गगहा, जनपद गोरखपुर पंजीकृत है।
पुलिस द्वारा की गई बरामदगी में घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू शामिल है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक विकास सिंह, कांस्टेबल राजकुमार यादव तथा कांस्टेबल आनंद प्रधान, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
