Connect with us

अपराध

चौबेपुर पुलिस ने हत्या के आरोप में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 19 मार्च को में SO राजेश त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ देखभाल क्षेत्र शान्ती व्यवस्था होली त्यौहार व शब ए बारात त्यौहार के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन व तलाश वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में था कि मुखबीर खास सूचना मिली की ग्राम गोबरहा में हुई शिवधनी सिंह की पुत्री रिचा सिंह की हत्या का आरोपी इस समय बरिवासनपुर रिंग-रोड के पास मौजूद है जो कही बाहर जाने के फिराक में है यदि जल्दी करे तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर मैं SO मय हमराह कर्मचारीगण के ग्राम बरियासनपर रिंग-रोड के पास मैं पहुँचा की मुखबीर कुछ दूर पहले आकर मिला रिंग रोड के किनारे एक खड़े व्यक्ति कि ओर इशारा करके हट बढ़ गया हम पुलिस वाले अपने आप को छुपते छुपाते उस व्यक्ति को बिना भागने का मौका दिये ही मौके पर ही आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम राजेश यादव पुत्र मगनू यादव निवासी ग्राम गोबरहा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी बताया जिन्हें मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आने पर कारण गिरफ्तारी बताकर 19 मार्च को हिरासत पुलिस मे लिया गया|
अभियुक्त राजेश यादव पुत्र स्व) मंगनू यादव निवासी ग्राम गोबरहा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष का रहने वाला है |

पूछताछ में बताया की राजेश यादव पुत्र मंगनू यादव निवासी ग्राम गोबरहां थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष बदरियाफ्त पूछने पर बता रहे हैं कि साहब घटना 8 दिसंबर को रात्रि में लगभग 11.45 बजे के आस पास की है मैं अपने कमरे में अकेले सो रहा था मेरी पत्नी चन्दा यादव उस समय मायके में थी तथा मेरी माँ मेरे ननिहाल गयी हुई थी, मेरा भाई नाटे अपनी पत्नी मुन्नी उर्फ ऋचा उर्फ जूही के साथ बंगल के कमरे में था अचानक मेरा भाई मुझे उठाया और मुझसे बोला कि जाकर देख तेरी भाभी अमरूद के पेंड़ के पास बैठी है तब मैं अमरूद के पेड़ के पास गया तो देखा कि मेरी भाभी अमरूद के पेंड़ के पास घुटने टेक कर बैठी थी जब मै वहीं गया और उसे उठाने का प्रयास किया तो वह छूते ही गिर गयी उस समय मेरा भाई चार पाई पर इतिमिनान से बैठा था उसके गिरने पर मुझे इतिमिनान हो गया कि वह मर गया है वह कैसे मरी यह बात मेरा भाई नाटे हो जानता है तब मैने व मेरे भाई ने आपस में विचार विमर्श करके बड़े पिता जी के लड़के खौन्द्र पुत्र खेदारू व पड़ोस के पप्पू यादव पुत्र चौथी एवं राजू पुत्र शिवमूरत, प्रसाद पुत्र रामधनी तथा दिनेशू पुत्र भैयालाल व अजय यादव पुत्र श्यामलाल को बुलाया| मेरा भाई नाटे मिलकर उसे उठाकर रात्रि में ही चदरा में लपेटकर साइकिल से ले जाकर नदी के किनारे दफना दिये कथा उर्फ जूही को दफनाने के लिये ले जाते समय में उसे पकड़े हुये था तथा मेरा भाई नंदू साइकिल चला रहा था और लोग हम लोगों के पीछे पीछे जा रहे थे जहाँ हम लोगों ने ऋचा को दफनाया था गड्ढा मैने ही खोदा था तथा मेरा भाई उसे दफनाते हुये उसकी साड़ी निकाल लिया था मेरे भाई नाटे ने मुझे बताया था कि मुन्नी ने अमरूद के पेड़ से फांसी लगा लिया था जो घटना भी आपको बता दिया हूँ। यह पूछने पर कि क्या ग्राम प्रधान अथवा उनके पति व परिवार के लोग आपके भाई को आवास देने के लिये बम्बई से बुलाये थे इस पर कहा कि गाँव में मेरा पक्का ईट का मकान है जिसमें दो कमरे है एक मे मै व एक में मेरा भाई रहता है मेरे भाई को प्रधान व परिवार के लोगों ने कभी भी आवास के लिये नही बुलाया। मेरे पिता जी स्व0 मंगनू यादव को पंडित जी ने आवास दिया था पूर्व प्रधान ने भी मेरा नाम आवास में नहीं डाला था। हम लोगों को आवास की कोई आवश्यकता नहीं है, जो सच्चाई है मैने आपको बता दिया है। कथनानुसार बयान दर्ज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी,का0 गुलशन कुमार, का0 राम प्रताप ,का0 अतुल कुमार यादव थे|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page