गोरखपुर
मनबढ़ ने युवक को रास्ते में घेर कर पीटा, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर टोला पठखौलिया निवासी रविन्द्र नाथ पाठक पुत्र स्व. राम सूरत की तहरीर पर पुलिस ने अमर नाथ उर्फ लालू पुत्र पलटन के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर टोला पठखौलिया निवासी रविन्द्र नाथ पाठक पुत्र स्व. राम सूरत ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 25 दिसंबर को वह हरपुर चौराहे से सब्जी खरीदकर घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अमर नाथ उर्फ लालू पुत्र पलटन ने उसे घेर लिया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी जाते समय जान-माल की धमकी देने लगा।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
