गोरखपुर
हत्या के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर। जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहजनवां के नेतृत्व में थाना सहजनवां पुलिस, एसओजी टीम जनपद गोरखपुर के साथ मिलकर हत्या के एक मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफल रही है।
पुलिस के अनुसार थाना सहजनवां में पंजीकृत मुकदमा संख्या 689/2025, धारा 103(1) व 3(5) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त पप्पू मांझी पुत्र रामबालक मांझी, राजू मांझी पुत्र रामबालक मांझी, मंगल मांझी पुत्र रामबालक मांझी निवासीगण ग्राम तपोवन टटारू, थाना अतरी, जिला गया (बिहार) तथा बबलू मांझी पुत्र रामेश्वर मांझी निवासी मरड्डी, थाना वजीरगंज, गया (बिहार) को गिरफ्तार किया गया है। सभी अभियुक्त वर्तमान में राममिलन यादव के भट्ठा, जोगियाकोल, थाना सहजनवां, गोरखपुर में रह रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 को अभियुक्तों द्वारा वादिनी के पुत्र से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की गई थी। जब वादिनी के पुत्र ने पैसे देने से इंकार किया तो अभियुक्तों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहजनवां में मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सहजनवां महेश कुमार चौबे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक राजमंगल सिंह अपनी टीम के साथ, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक छोटेलाल राय अपनी टीम के साथ, उपनिरीक्षक घनश्याम उपाध्याय, उपनिरीक्षक देवेन्द्र दुबे, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक सुमित कुमार, उपनिरीक्षक मृत्युंजय कुमार, हेड कांस्टेबल पारस कुमार, कांस्टेबल विकास यादव, कांस्टेबल संजय यादव प्रथम, कांस्टेबल रूद्र सिंह, वाहन चालक मुख्य आरक्षी करूणा तिवारी, मुख्य आरक्षी रामइकबार राव, कांस्टेबल प्रिन्स राय तथा कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार गौड़ शामिल रहे।
