Connect with us

गोरखपुर

मोबाइल और नकल सामग्री के साथ पकड़े गए 19 छात्र

Published

on

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से नकलचियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 19 छात्र अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। इनमें नौ छात्रों के पास मोबाइल फोन पाए गए। सभी के खिलाफ अनुचित साधन प्रयोग के तहत कार्रवाई की गई है।

शुक्रवार को विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में सुबह नौ से 12 बजे की पाली में एमएससी कृषि, बीबीए और एमबीए सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित थीं। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय बाद कक्ष निरीक्षकों ने कुछ छात्रों को मोबाइल फोन और नकल सामग्री के साथ देखा, जिसकी शिकायत केंद्र व्यवस्थापक से की गई।

केंद्र व्यवस्थापक की ओर से पहले छात्रों को चेतावनी दी गई, लेकिन इसके बावजूद वे नहीं माने। इसके बाद नियंता मंडल को सूचना दी गई। सहायक नियंता डा. वेद प्रकाश राय के नेतृत्व में नियंता मंडल के सदस्यों ने सुरक्षाकर्मियों की मदद से कक्षों की तलाशी शुरू की और छात्रों की जांच की।

पहली पाली में कुल 12 छात्र-छात्राओं से नकल सामग्री बरामद हुई। इनमें आठ छात्रों के पास स्मार्टफोन मिले, जबकि चार अन्य के पास हस्तलिखित सामग्री और गाइड की स्कैन फोटोकॉपी पाई गई। सभी के प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिकाएं जब्त कर उन्हें दूसरी प्रति प्रदान की गई।

दूसरी पाली में बीएड की परीक्षा दे रही दो छात्राओं को भी नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया। इनमें एक छात्रा के पास मोबाइल फोन और दूसरी के पास विषय से संबंधित नकल सामग्री मिली। इसके अलावा संत विनोबा कॉलेज, देवरिया में परीक्षा के दौरान पांच विद्यार्थियों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया।

Advertisement

विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ठंड के कारण विद्यार्थी अधिक कपड़े पहनकर नकल सामग्री कक्ष तक ले जाने का प्रयास कर रहे थे। परीक्षा नियंत्रक डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न केंद्रों पर कुल 1,73,043 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 1,697 अनुपस्थित रहे। उन्होंने 19 छात्रों के खिलाफ अनुचित साधनों के प्रयोग पर कार्रवाई की पुष्टि की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page