Connect with us

मनोरंजन

सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर फैंस को मिला सरप्राइज

Published

on

मुंबई। 27 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेता Salman Khan अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी आगामी वॉर-ड्रामा फिल्म Battle of Galwan का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया। लंबे समय से फिल्म के टीजर-ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस की बेसब्री इस रिलीज के साथ और बढ़ गई है।

इससे पहले खबरें थीं कि सलमान खान के जन्मदिन पर उनकी फिल्म ‘किक-2’ की घोषणा होगी, लेकिन अभिनेता ने उम्मीदों से अलग जाते हुए ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर जारी कर दिया। टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

सलमान खान ने ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए कड़ी मेहनत की है। फिल्म में वह एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस किरदार के लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग ली, बर्फीले पानी में शूटिंग की और लद्दाख की ऊंचाइयों पर कठिन परिस्थितियों में काम किया। टीजर में इन सभी झलकियों को और स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

Advertisement

सलमान खान ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म का टीजर साझा किया है। टीजर में वह बंदूक की जगह लट्ठ लिए दुश्मनों से भिड़ते नजर आते हैं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन और आंखों के इशारों से टीम को अलर्ट करने वाले दृश्य दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं।

टीजर देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “फाइनली सफलता का बिगुल बज गया है।” दूसरे ने लिखा, “भारत माता की जय, इससे अच्छा सरप्राइज नहीं मिल सकता था भाईजान।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “बैटल ऑफ गलवान का टीजर एपिक है, कर्नल संतोष बाबू और हमारे बहादुर सैनिकों को इससे बेहतर ट्रिब्यूट नहीं मिल सकता।”

फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लखिया ने किया है। ‘बैटल ऑफ गलवान’ 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए वास्तविक संघर्ष पर आधारित है, जिसमें दोनों देशों के सैनिकों के बीच बिना बंदूक, डंडों और पत्थरों से हाथापाई हुई थी। फिल्म में सलमान खान शहीद B. Santosh Babu का किरदार निभा रहे हैं।

Advertisement

इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार चित्रांगदा सिंह ( Chitrangda Singh ) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए इस संघर्ष पर आधारित वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page