राज्य-राजधानी
डीएम ने वृद्धों का जाना हाल, शीतलहर से बचाव के लिए दिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
संतकबीरनगर। जनपद में बढ़ रही भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए डीएम आलोक कुमार एक्शन मोड में नजर आए। शनिवार को डीएम ने जनपद के किसान सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम सियारा सांथा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका कुशल-क्षेम जाना और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जमीनी हकीकत परखी।
बुजुर्गों को न हो ठंड की परेशानी
निरीक्षण के दौरान डीएम ने वृद्धों से सीधा संवाद किया और उनसे पूछा कि उन्हें भोजन, नाश्ता और रहने में कोई असुविधा तो नहीं हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शीतलहर को देखते हुए आश्रम में कंबल, अलाव और गर्म कपड़ों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि वृद्धाश्रम के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ-सफाई और समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।

निर्माणाधीन वृद्धाश्रम का भी लिया जायजा
वृद्धाश्रम सियारा सांथा के निरीक्षण के उपरांत डीएम आलोक कुमार केरमुआ पहुंचे, जहां उन्होंने वहां निर्माणाधीन नए वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति देखते हुए कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ करते हुए निर्माण कार्य को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने की हिदायत दी।
मौके पर मौजूद रहे अधिकारी
इस दौरान डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जयकेश त्रिपाठी, तहसीलदार खलीलाबाद आनंद ओझा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार और ओएसडी राकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने डीएम को आश्वस्त किया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं।
