गोरखपुर
सेवा, समर्पण और देशभक्ति की मिसाल बना गोरखपुर
भाईचारा ग्रुप, वस्त्र-मिष्ठान पाकर खिल उठे सैकड़ों मासूम चेहरे
गोरखपुर। देश की सीमाओं की रक्षा में जीवन समर्पित करने वाले सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त एवं सेवारत जवान जब समाज के गरीब, असहाय और मासूम बच्चों के लिए आगे आते हैं, तो वह दृश्य केवल सहायता का नहीं बल्कि देशभक्ति, त्याग और मानवता का सजीव उदाहरण बन जाता है। ऐसा ही प्रेरणादायक और भावनात्मक आयोजन गोरखपुर के दक्षिणांचल क्षेत्र में गोरखपुर भाईचारा ग्रुप के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

खजनी–सिकरीगंज मार्ग स्थित गरौली ग्राम के प्राइमरी स्कूल में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब व असहाय बच्चों को गर्म स्वेटर, टोपी, ड्रेस के साथ-साथ मिष्ठान का वितरण किया गया। ठंड से राहत और मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान ने पूरे माहौल को भावुक कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार को अंगवस्त्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दुलारमती, सहायक अध्यापक अंकिता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका मीरा देवी, नंदिनी त्रिपाठी, सतीश चंद्र निषाद, मालती देवी, बबीता देवी, निशा चौरसिया एवं ग्राम प्रधान प्रहलाद की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ सेवानिवृत्त अंतरराष्ट्रीय पहलवान कपिल देव यादव रहे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गोरखपुर भाईचारा ग्रुप सदैव गरीब, निर्धन और असहाय लोगों की मदद करता है। गरीब बेटियों की शादी, बच्चों की शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता इस ग्रुप का मुख्य एजेंडा है।

इस अवसर पर भाईचारा ग्रुप के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, दयानंद यादव, राम बिहारी यादव, प्रकाश यादव, राजेंद्र कुमार, राजेश गोरखपुर, राजेश जी, सुरेश जी, पिंटू गुप्ता, रामाश्रय, प्रेम सागर, अभिमन्यु कुमार चौरसिया सहित बड़ी संख्या में सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।

देश की रक्षा करने वाले जवानों द्वारा किया गया यह सामाजिक कार्य युवाओं के लिए प्रेरणा है कि सच्ची देशभक्ति समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने में ही निहित है।
