अपराध
घर के बाहर सो रहे अधेड़ को गोली मारकर बदमाश फरार
बस्ती। गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर दुबौलिया क्षेत्र दहल उठा। बेखौफ बदमाशों ने अधेड़ व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद समूचे इलाके में सनसनी फैल गई।
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेमहरी गांव में गुरुवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मार दी।
घटना में 58 वर्षीय रामजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि रामजीत अपने घर के बाहर बने छप्पर में सो रहे थे, तभी हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही दुबौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रामजीत को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृ*त घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। मृतक रामजीत झाड़-फूंक का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अज्ञात हमलावरों की तलाश में जांच शुरू कर दी है।
