गाजीपुर
हत्या का वांछित आरोपी घायलावस्था में गिरफ्तार
गाजीपुर। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गहमर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के एक मामले में वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर थाना एवं चौकी प्रभारी सेवराई रात्रि गश्त पर क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गहमर हत्या कांड में वांछित अभियुक्त थाना क्षेत्र में ही छिपा हुआ है और फरार होने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके की ओर रवाना हुई। जब पुलिस टीम मठिया घाट के पास पहुंची, तभी सामने से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

पुलिस ने आत्मरक्षा में संतुलित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली अभियुक्त के बाएं पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायल अभियुक्त को तत्काल सीएचसी भदौरा भेजा, जहां उसका उपचार कराया जा रहा है। पुलिस मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने घायल एवं गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ओम सिंह पुत्र सुनील सिंह, निवासी ग्राम गहमर पट्टी खेलूराय, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर के रूप में की है। अभियुक्त की उम्र करीब 19 वर्ष बताई गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ओम सिंह के खिलाफ थाना गहमर में वर्ष 2025 के दौरान विभिन्न धाराओं में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3), 127(2), 118(1), 324(4), 191(2), 191(3), 103(1), 61(2), 238, 3(5), 109(1) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 शामिल हैं।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। पूरी कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, थाना गहमर तथा चौकी प्रभारी सेवराई की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
