वाराणसी
गर्मी के बढ़ते प्रभाव से विद्युत की आंख मिचौली प्रारंभ
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। पिछले 1 सप्ताह से लगातार तीखी धूप का पारा चढ़ते ही गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ने लगा है। इसके साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों सहित आसपास के उपनगरीय शिवपुर, भोजूबीर, बसहीं, बाईपास सहित अन्य क्षेत्रों में भी विद्युत की आवाजाही का क्रम लगातार बढ़ने से नागरिकों एवं सुबह-शाम व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनती जा रही है। विद्युत कटौती का क्रम लगातार होने से गर्मी से लोग बेहाल होते जा रहे हैं। संबंधित विद्युत उपखंड पर पूछताछ के लिए फोन द्वारा जानकारी कोई उत्तर विद्युतकर्मी सही ढंग से नहीं देते या फोन नहीं उठाते। इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद मच्छरों का तांडव भी विद्युत कटौती कोण का खाज की तरह होने लगा है। चुनाव के पूर्व जहां नगर निगम द्वारा फागिंग मशीन से छिड़काव होता था वह भी वर्तमान में कम दिखाई पड़ रहा है।