गाजीपुर
मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों पर आधारित प्रशिक्षण सकुशल संपन्न
गाजीपुर। उप शिक्षा निदेशक प्रकाश सिंह के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर, गाजीपुर में मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों पर आधारित माध्यमिक एवं राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों के जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।
डॉ. सर्वेश राय, डॉ. अनामिका और डॉ. शाज़िया रशीदी ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। पूरे प्रशिक्षण के दौरान प्रज्ञा माड्यूल के अनुसार संविधान में निहित मूल अधिकार,कर्तव्य, समानता, न्याय,बंधुत्व,धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतांत्रिक तथा मानवीय मूल्यों जैसे सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा, दयालुता, सहिष्णुता, सम्मान, ईमानदारी, भाईचारा, सहयोग, सेवाभाव, निष्ठा, उत्तरदायित्व आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के अंत में पोस्ट टेस्ट और फीडबैक सत्र संचालित हुआ जिसमें प्रतिभागी शिक्षकों ने प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान और अनुभवों को शेयर किया तत्पश्चात प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच संचालन प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. अर्चना सिंह ने किया जबकि प्रशिक्षण सह प्रभारी डॉ. मन्ज़र कमाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता शिवकुमार पांडेय, अभय चंद्रा, आलोक कुमार, आलोक तिवारी, बृजेश कुमार, राकेश यादव और प्रतिभागी शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
