गाजीपुर
छत से गिरकर घायल वृद्धा की इलाज के दौरान मौत
गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के अवथहीं गांव में दो दिन पूर्व गुरुवार को छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल महिला तेतरी देवी (68), पत्नी स्वर्गीय धाना राम, की जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। शुक्रवार को वीरपुर गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि मृतका के पुत्र राम प्रकाश ने दी।
जानकारी के मुताबिक, तेतरी देवी छत पर लकड़ी तोड़ रही थीं। इसी दौरान लकड़ी के झटके से वह असंतुलित होकर रेलिंग पर गिर पड़ीं। रेलिंग की कुछ ईंटों के साथ वह अपने आंगन में गिर गईं। आंगन का फर्श पक्का होने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं।
परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
Continue Reading
