गोरखपुर
गोरखपुर से रेल सफर हुआ महंगा, लंबी दूरी के यात्रियों पर बढ़ा बोझ
गोरखपुर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए स्लीपर और एसी कोच के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। नया किराया ढांचा 26 दिसंबर से लागू हो गया है, जिसका असर गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य महानगरों की ओर सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। खास तौर पर लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा अब पहले के मुकाबले महंगी हो गई है।
रेलवे के नए फैसले के तहत 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों से प्रति किलोमीटर 2 पैसे अतिरिक्त वसूले जाएंगे। यह बढ़ोतरी स्लीपर क्लास के साथ-साथ एसी थ्री टियर, एसी टू टियर और एसी फर्स्ट क्लास पर भी लागू होगी। ऐसे में गोरखपुर से दिल्ली या मुंबई जैसे लंबे रूट पर सफर करने वालों को टिकट बुकिंग के समय ज्यादा राशि चुकानी होगी।
हालांकि रेलवे ने आम यात्रियों को कुछ राहत भी दी है। 215 किलोमीटर तक की छोटी दूरी की यात्रा, उपनगरीय लोकल ट्रेनें और सीजन टिकट के किराए में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं, आरक्षण शुल्क और सुपरफास्ट चार्ज को भी यथावत रखा गया है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम किराया युक्तिकरण (फेयर रेशनलाइजेशन) के तहत उठाया गया है, ताकि बढ़ती परिचालन लागत को संतुलित किया जा सके और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों में इस फैसले को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ यात्रियों ने बढ़ती महंगाई के बीच इसे अतिरिक्त बोझ बताया, जबकि कुछ ने बेहतर सेवाओं की उम्मीद जताई। कुल मिलाकर, गोरखपुर से लंबी दूरी का रेल सफर करने वालों को अब अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी
