वाराणसी
दर्जनों वनवासी हुए बेघर, पहुंचे जिलाधिकारी आवास, लगाई गुहार
वाराणसी| लालपुर आजमगढ मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के चलते वनवासियों के विस्थापित होने से दर्जनों परिवार के सर से छत छीन गया।अस्थाई रूप से वर्षों वहां रहकर गुजर बसर करने वाले परिवार जिलाधिकारी आवास पर गुहार लगाने पहुँचे वनवासियों की गुहार तहसीलदार सदर जोगेंद्र शरण सिंह व नायाब तहसीलदार आकृति ने सुनी और दिया समस्या के निदान का आश्वासन।सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी कृष्ण मोहन पासवान,सबइंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव,वैभव कुमार शुक्ला ने सभी वनवासियों को किया तहसीलदार कार्यालय रवाना.
Continue Reading