Connect with us

राज्य-राजधानी

सामुदायिक शौचालय पर ताला, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

Published

on

बस्ती। बस्ती सदर ब्लॉक के ग्राम सभा कटरा खुर्द (बेलनपुर) में निर्मित सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के लिए सुविधा के बजाय परेशानी का कारण बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय का केयरटेकर बीते लगभग दो वर्षों से उस पर ताला लगाए हुए है, जिससे आमजन को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, शौचालय पर ताला लगे रहने के कारण गांव की महिलाओं को मजबूरी में खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। इस दौरान केयरटेकर का व्यवहार भी ग्रामीणों के प्रति असहयोगात्मक बताया जा रहा है। आरोप है कि वह ग्रामीणों से बदतमीजी करती है और शौचालय खोलने से साफ इनकार कर देती है।

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था, लेकिन निर्माण के बाद यह केवल कुछ ही दिनों के लिए खुला रहा। अधिकांश समय शौचालय बंद ही रहता है। न तो वहां पानी की समुचित व्यवस्था है और न ही साफ-सफाई की कोई व्यवस्था की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि केयरटेकर बिना कार्य किए घर बैठे वेतन की मांग करती है, जबकि शौचालय की मूलभूत जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। केयरटेकर के इस अड़ियल रवैये के कारण ग्राम सभा की महिलाओं को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

ग्रामीणों ने मांग की है कि वर्तमान केयरटेकर को हटाकर किसी जिम्मेदार व्यक्ति की नियुक्ति की जाए, ताकि सामुदायिक शौचालय का नियमित संचालन हो सके और ग्रामीणों को इसका वास्तविक लाभ मिल सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page