वाराणसी
कार से दो करोड़ की हेरोइन बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। लहरतारा चौराहे पर मंडुवाडीह पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की अर्टिगा कार से लगभग एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, लहरतारा चौकी इंचार्ज द्वारा यूपी 66 क्यू 1222 नंबर की अर्टिगा कार को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से सफेद पाउडर बरामद हुआ। सूचना मिलने पर एंटी नारकोटिक्स झांसी की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसने बरामद पदार्थ की पहचान हेरोइन के रूप में की।
पुलिस ने 57 वर्षीय कार चालक लक्ष्मी नारायण उपाध्याय (पुत्र निवासी गणेशपुर, थाना भदोही) को गिरफ्तार किया है। मंडुवाडीह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह तस्करी के लिए एक साथ पांच से छह मोबाइल फोन का उपयोग करता था। एक बार किसी मोबाइल का इस्तेमाल करने के बाद अगली तस्करी में वह उस मोबाइल का प्रयोग नहीं करता था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हेरोइन तस्करी का नेटवर्क किन-किन लोगों से जुड़ा है और उत्तर प्रदेश के किस जिले से हेरोइन लेकर मुंबई के किस स्थान तक इसकी आपूर्ति की जाती थी।
इस कार्रवाई को वाराणसी में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अहम सफलता माना जा रहा है। पुलिस की तत्परता से यह स्पष्ट होता है कि नशे से जुड़े अपराधों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
